उड़ने से किसने रोका तुम्हें
तुम्हारे आगे किसी का पहरा है क्या?
ज़रा ध्यान देना उस पहरे पर,
कहीं वो केवल तुम्हारे मन में ही ठहरा है क्या ?
जो तुम खुद से नहीं रुकी
तो किसी और का असर तुम पर, तुमसे भी गहरा है क्या?
उड़ने से किसने रोका तुम्हें ?
RELATED ARTICLES