सरकारी नौकरी के अभिलाषी युवाओं के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बंपर भर्तियां निकाली हैं। जिला न्यायालयों में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के 3,306 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार चार अक्टूबर से शुरू होगी और 24 अक्टूबर तक चलेगी।
इसमें 18 से 40 वर्ष के युवा विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। इलाहाबाद हाई कोर्ट की वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी सुलभ करा दी गई है। हाई कोर्ट के महानिबंधक की तरफ से उत्तर प्रदेश सिविल कोर्ट स्टाफ केंद्रीय भर्ती 2024-25 का विज्ञापन अखबारों में भी विज्ञापित कराया गया है।
नियुक्तियों की संख्या घट-बढ़ सकती है। अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को नियमानुसार आरक्षण का लाभ भी दिया जाएगा। कुल विज्ञापित 3,306 पदों में सर्वाधिक 1,639 पद चतुर्थ श्रेणी के हैं। श्रेणी ग संवर्ग के चालक पदों की संख्या 30 है। लिपिक संवर्ग में 1,054 पद हैं और आशुलिपिक के 583 पद।
टयूबवेल आपरेटर सह इलेक्ट्रिशियन, प्रासेस सर्वर, अर्दली, चपरासी, कार्यालय चपरासी, फर्राश, चौकीदार, वाटरमैन, स्वीपर, माली, कुली, भिश्ती, लिफ्टमैन और स्वीपर-कम-फर्राश के सबसे ज्यादा पद हैं। सम्मिलित आफलाइन लिखित परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी।
यह पद क्रम संख्या के अनुसार अलग-अलग तिथियों अथवा पालियों में विभिन्न जिलों में होगी। फिर आवश्यकतानुसार हिंदी, अंग्रेजी, कंप्यूटर टाइप टेस्ट, आशुलिपिक टेस्ट एवं तकनीकी ड्राइविंग टेस्ट होगा। कक्षा छह उत्तीर्ण से लेकर स्नातक उपाधिधारक युवा आवेदन के लिए पात्र होंगे।