किसान की मौत से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। स्वजन रो-रोकर बेहाल हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सीताराम मेहनती व सरल स्वभाव के व्यक्ति थे और अपनी खेती-बाड़ी से परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनकी आकस्मिक मृत्यु से परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीण प्रशासन से शीघ्र मुआवजा देने और पीड़ित परिवार की मदद करने की मांग कर रहे हैं।