Advertisement
HomeUttar PradeshAgraआगरा डीएम के सख्त आदेश, दुकानों पर नई और पुरानी रेट लिस्ट...

आगरा डीएम के सख्त आदेश, दुकानों पर नई और पुरानी रेट लिस्ट अनिवार्य… मनमानी पर होगी सख्त कार्रवाई

 शहर से लेकर देहात की सभी होलसेल और रिटेल की दुकानों में सामानों की नई और पुरानी रेट लिस्ट लगेगी। मनमाने रेट पर अगर सामान को बेचते हुए कोई भी दुकानदार पाया जाता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। जीएसटी के स्लैब में बदलाव का लाभ प्रत्येक उपभोक्ता को मिलना जरूरी है।

मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में यह दिशा निर्देश डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने दिए। जिलास्तरीय उद्योग बंधु में पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की आपूर्ति को लेकर आ रही दिक्कतों को लेकर कलक्ट्रेट सभागार में जल्द ही शिविर लगने जा रहा है।

डीएम बोले जीएसटी के स्लैब में हुए बदलाव का लाभ प्रत्येक उपभोक्ता को मिलना जरूरी

बैठक में डीएम ने कहा कि जीएसटी-2 से जीवन रक्षक दवाओं से लेकर आवश्यक वस्तुओं के दाम में कमी आई है। पूर्व के मुकाबले रेट में कितने कम हुए हैं। इसकी जानकारी उपभोक्ता को देना जरूरी है। प्रत्येक दुकान में नई और पुरानी रेट लिस्ट होनी चाहिए। डीएम ने संबंधित विभागों को प्रचार प्रसार के लिए भी कहा।

मनमानी करने वाले दुकानदारों पर होगी कार्रवाई, पीएनजी को लेकर कलेक्ट्रेट में जल्द लगेगा शिविर

बैठक में व्यापारियों ने नमक की मंडी में बिजली के तारों के लटकने की समस्या को उठाया। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि मोती प्लाजा से लेकर चांदी वाली गली तक लटकते तारों को ठीक कर दिया गया है। बैठक में व्यापारी नेता टीएन अग्रवाल, एडीएम वित्त एवं राजस्व शुभांगी शुक्ला, अपर नगरायुक्त शिशिर कुमार, सोनाली बिंदल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

फुटपाथ और रोड पर न करें कब्जा

डीएम ने बैठक में व्यापारियों से फुटपाथ और रोड पर कब्जा न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कब्जा से जाम लगता है। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नगर निगम को नियमित अंतराल में अभियान चलाने के निर्देश दिए। निगम के अधिकारियों ने बताया कि शाहगंज से रुई की मंडी रेलवे फाटक तक अभियान चल चुका है। फुटपाथ और रोड पर कब्जा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

XMT NEWS

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Verified by MonsterInsights