CoronaVirus संक्रमण ताजनगरी के सरकारी कार्यालयों में भी प्रवेश कर चुका है। नगर निगम, एडीए, कमिश्नरी के बाद अब वाणिज्यकर विभाग में भी अफसर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं मंगलवार को 41 नए केस सामने आए थे। आगरा नगर निगम के दो आैर कर्मचारियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा जल संस्थान का एक कर्मचारी भी संक्रमित आया है। नगर निगम कर निर्धारण अधिकारी छत्ता जोन संक्रमित आए हैं। उनका इलाज एसजीपीजीआइ लखनऊ में चल रहा है। एक कर्मचारी भी पॉजीटिव है।
मंगलवार रात तक कुल प्रभावित लोगों की संख्या 2177 पर पहुंच गई है। इससे पहले सोमवार को 33 केस दर्ज हुए थे। वहीं अब स्वस्थ होने वालों की संख्या 1739 हो चुकी है। कोरोना से मंगलवार को आगरा में एक और मौत होने से मृतक संख्या 102 पर आ गई है। नए कोरोना केसेज को देखते एक्टिव कंटेनमेंट जोन की संख्या मेंं बड़ा इजाफा हुआ है, ये 134 से बढ़कर 153 हो चुके हैं, वर्तमान में 336 एक्टिव केस शहर में हैं। आगरा में अब तक 70,007 लोगों की जांच हो चुकी है। सोमवार तक 68,149 लोगों की जांच हुई थी। स्वस्थ होने की दर घटकर 79.09 फीसद पर आ गई है।