Advertisement
HomeUttar PradeshAgraअब कर्तव्य पथ को मिला अपना अलग थाना, सरकार ने जारी किया...

अब कर्तव्य पथ को मिला अपना अलग थाना, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन – एडिटर इन चीफ – सुभि गुप्ता , यूपी हेड – सुनील कुमार गुप्ता

देश की राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट के पास नए बने कर्तव्य पथ (Kartavya Path) के लिए अब अलग से एक नया कर्तव्य पथ थाना (Kartavya Path Police Station) बनाया गया है। कर्तव्य पथ आने वाले लोगों को यदि कोई परेशानी होती है तो वह इस थाने में शिकायत दर्ज करा सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सितंबर महीने की शुरुआत में कर्तव्य पथ का उद्घाटन किया था।

एक सरकारी नोटिफिकेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ के लिए अलग से थाना स्थापित किया गया है। अधिसूचना के मुताबिक, इस थाने का क्षेत्राधिकार उत्तर में रेल भवन को छोड़कर, नॉर्थ ब्लॉक, रायसीना रोड, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र समेत राजेंद्र प्रसाद रोड और जेएसआर गोल चक्कर तक सीमित रहेगा।

नोटिफिकेशन के मुताबिक, दक्षिण में इस थाने का क्षेत्राधिकार मानसिंह रोड गोल चक्कर, उपराष्ट्रपति आवास, विज्ञान भवन, राष्ट्रीय संग्रहालय, निर्माण भवन, उद्योग भवन गोल चक्कर और सुनहरी बाग मस्जिद तक सीमित होगा। वहीं, पूर्व में रक्षा भवन समेत अशोक रोड, अकबर रोड तक सी हेक्सागोन, वाणिज्य भवन समेत अकबर रोड, नेशनल स्टेडियम समेत सी हेक्सागोन, तथा पश्चिम में राष्ट्रपति भवन की ओर पश्चिमी चारदीवारी मार्ग को छोड़कर नॉर्थ और साउथ ब्लॉक तक सीमित होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट तक के मार्ग ‘कर्तव्य पथ’ का उद्घाटन किया था, जिसे पहले राजपथ के नाम से जाना जाता था।

कर्तव्य पथ थाना ‘उन स्थानीय क्षेत्रों की चौकसी करेगा, जिन्हें निकटतम तीन थानों– तिलक मार्ग, साउथ एवेन्यू और संसद मार्ग के क्षेत्राधिकार से अलग करके इसमें शामिल किया गया है।

सौंदर्यीकरण के बाद नए स्वरूप में सामने आया यह मार्ग नरेंद्र मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना’ का हिस्सा है। इसके अंतर्गत एक नए त्रिकोणीय संसद भवन, एक साझा केंद्रीय सचिवालय, एक नया प्रधानमंत्री निवास और कार्यालय तथा एक नए उपराष्ट्रपति एन्क्लेव की भी परिकल्पना की गई है।

XMT NEWS

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Verified by MonsterInsights