राजधानी दिल्ली में बिना हाई सिक्युरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट और बगैर रंगीन स्टीकर के सड़कों पर दौड़ रहे 4 पहिया वाहनों को 11,000 रुपये का चालान देना पड़ा रहा है। यह नियम मंगलवार से ही दिल्ली में लागू हो गया है। अगर आपके चार पहिया वाहन में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट और रंगीन स्टीकर नहीं लगा है तो भारी जुर्माना भरना होगा। दोनों नियमों की अनदेखी करने पर परिवहन विभाग ने 5,500-5,500 रुपये का चालान कर रहा है। इस बीच अगर आपने आवेदन किया है और आपके पास पेमेंट स्लिप है तो जुर्माने से बच जाएंगे।